नीट पीजी परीक्षा में पकड़ा डमी अभ्यर्थी,मूल अभ्यर्थी भी गिरफ्तार

  • फोटो मिलान में खुल गई पोल
  • दोनों गिरफ्तार
  • डमी अभ्यर्थी कर रहा एमबीबीएस

जोधपुर,नीट पीजी परीक्षा में पकड़ा डमी अभ्यर्थी,मूल अभ्यर्थी भी गिरफ्तार। शहर की बनाड़ पुलिस ने सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के एक प्रकरण में फर्जीवाड़ा करने वाले मूल अभ्यर्थी एवं डमी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। दोनों से अब अग्रिम पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें – डोडा पोस्त के साथ महिला को पकड़ा

पुलिस उपायुक्त आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त विरेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं सहायक पुलिस आयुक्त मण्डोर पीयूष कविया के सुपर विजन में बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान रत्नू के नेतृत्व में राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के दर्ज प्रकरण में मूल अभ्यर्थी व डमी अभ्यर्थी की धरपकड़ के लिए विषेष टीम का गठन कर निर्देशित किया गया।

रविवार को परीक्षा केन्द्र विनायक इन्सीटयूट शिकारगढ़ डिगाड़ी प्रभारी ने बताया कि नीट पीजी परीक्षा में अभ्यर्थी संदिग्ध प्रतीत होने पर जांच की गई। ललित कुमार पाटीदार की तरफ से प्रकरण दर्ज करवाया गया।परीक्षार्थी राजेश बेनाडा के स्थान पर डमी अभ्यर्थी मनोज कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी भीराहा थाना रोसेरा जिला समस्तीपुर बिहार को पकड़ा गया।

आरोपी राजेश बेनाडा पुत्र भगवानसहाय मीणा निवासी गंगा विहार जगतपुरा पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर को दस्तयाब कर गिरपतार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस कार्रवाई में एसआई राजूराम, त्रिलोकदान,एएसआई बींजाराम,अमरसिंह,कांस्टेबल राजेंंद्र, सुरजाराम एवं महेशचंद शामिल थे।

यूं आए पकड़ में
परीक्षा की द्वितीय पारी दोपहर 3.30 से शाम 7 बजे में राजेश बेनाडा अभ्यर्थी के स्थान पर कोई और परीक्षा दे रहा था। इसकी फोटो से मिलान नहीं हो रहा था। परीक्षा समाप्ति के पश्चात पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने राजेश बेनाडा के स्थान पर परीक्षा में बैठना स्वीकार किया।

यह भी पढ़ें – मरूधरा परिवार की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

डमी अभ्यर्थी कर रहा एमबीबीएस
पकड़ा गया डमी अभ्यर्थी एमबीबी एस कर रहा है। उसने फर्जी अभ्यर्थी बनने के लिए कितने में सौदा किया इस बारे में पुलिस फिलहाल तफ्तीश कर रही है। आशंका है कि इनके बीच कुछ रुपयों का लेन देन हुआ होगा।