टीटीई की सजगता से महिला यात्री को सुरक्षित मिली सोने की चेन
जोधपुर,टीटीई की सजगता से महिला यात्री को सुरक्षित मिली सोने की चेन। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत टीटीई की सक्रियता से एक महिला यात्री को उसका वह पर्स सकुशल मिल गया जो वह ट्रेन में भूल गई थीं। रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार रुचिका शर्मा 15 जुलाई को ट्रेन नम्बर 20490,मथुरा-बाड़मेर एक्सप्रेस के एसी कोच बी-2 में डीग से जोधपुर तक यात्रा कर रही थीं,जोधपुर आने पर वह उतर गईं लेकिन अपना पर्स बर्थ पर ही भूल गईं जिसमें सोने की चेन व जरूरी सामान होना बताया गया।
इसे भी पढ़ें- 19 साल बाद सावन में आया अधिकमास
सूचना मिलते ही कोच के टीटीई सीटीआई खेमाराम चौधरी ने सीट पर जाकर देखा तो लेडीज पर्स पड़ा मिला जिसे उन्होंने बाड़मेर से वापसी में रविवार को महिला यात्री के परिजन को लौटा दिया। यात्री ने टीटीई की सजगता की सराहना करते हुए रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।
न्यूज़ एप यहां से इंस्टॉल करें http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews