आपसी विवाद के चलते युवक पर कातिलाना हमला,केस दर्ज

जोधपुर,आपसी विवाद के चलते युवक पर कातिलाना हमला,केस दर्ज। शहर के चौपासनी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास में युवक के साथ कुछ लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की। उस पर जानलेवा हमला किया गया,जिससे युवक जख्मी हो गया।

यह भी पढ़ें – मिल्क मैन कॉलोनी में पकड़ा डोडा, आरोपी नहीं लगा हाथ

उसका अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। पुलिस ने इस बारे में नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। खांडाफलसा पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है।

लाला लाजपत रॉय कॉलोनी 7वीं चौपासनी रोड निवासी प्रीतम पुत्र ओमप्रकाश की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वह चौपासनी रोड स्थित निर्मल पेट्रोल पंप के पास से निकल रहा था। तब राहुल हंस उर्फ मोंटी,विक्कीफाइटर, विष्णु सिंह आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया। इससे वह घायल हो गया।

खांडाफलसा पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।आरोपियों की तलाश की जा रही है।

भैरुंजी सर्किल पर युवक की गाड़ी रुकवा कर हमला

जोधपुर,भैरुंजी सर्किल पर युवक की गाड़ी रुकवा कर हमला।
शहर में सोमवार की रात को रिक्तियां भैरूजी सर्किल के पास में एसयूवी में आए कुछ बदमाशों ने एक युवक का रास्ता रोका और उस पर हमला किया।

हमले में घायल युवक को उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने युवक की तरफ से दर्ज कराए केस में कुछ बदमाशों को नामजद किया है। जिनकी तलाश की जा रही है। मामला रातानाडा थाने में दर्ज हुआ है।

बोरानाडा स्थित पाल गांव निवासी मुकेश पुत्र बीरमाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 25 नवंबर की रात को अपनी गाड़ी लेकर रिक्तियां भैरूजी सर्किल होटल ताज हरि के सामने से निकल रहा था। तब एक एसयूवी में आए बद्रीराम और उसके चार पांच साथियों ने हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गया। घटना के बाद पीडि़त को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।