मानूसन की विदाई तय
जोधपुर, दक्षिण पश्चिम मानसून अब विदाई की तरफ रूख कर गया है। विदा होते मानसून ने सूर्यनगरी में आज सुबह से रिमझिम बारिश शुरू कर दी। वैसे मानसून विदा होने का समय 15 सितंबर के आस पास होता है। मगर बार बार बन रहे बंगाल की खाड़ी में कम प्रेशर लॉ के कारण प्रदेश में बारिश हो रही है। एक बार फिर सिस्टम सक्रिय हो गया है। ऐसे में प्रदेश में आगामी तीन चार दिनों तक बादल बारिश का दौर बना रह सकता है। सुबह से रिमझिम का दौर शुरू हो गया। मौसम सुहावना हो गया। परन्तु मारवाड़ में अब अच्छी बारिश होने के आसार नही हैं।
मानसून की लगभग विदाई हो चुकी है। शनिवार को मारवाड़ में भीषण गर्मी व उमस का माहौल रहा। दिन भर चटक धूप से खूब सताया। उमस भी भारी रही और तापमान भी तकरीबन 35 डिग्री तक जा पहुंचा। दोपहर में काली घटाएं आई मगर हवा के जोर के चलते वे भी निकल गई। इधर मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है। इससे प्रदेश में कुछेक जिलों में अच्छी या मध्यम दर्जें की बारिश हो सकती है। मगर मारवाड़ में अच्छी बारिश की संभावना कम ही है। जोधपुर में अब बारिश के आसार कम जताए जाते है। जबकि पाली जालोर सिरोही में बारिश हो सकती है।
इस बार मानसून तय समय से पहले आ गया था और बीच में ब्रेक लग गया। पंद्रह दिन ब्रेक के बाद फिर सक्रिय हुआ, मगर मारवाड़ में जुलाई और अगस्त माह में कहीं भी अच्छी बारिश नहीं हो पाई। बंगाल की खाड़ी में तीन चार बार बने कम दबावी क्षेत्र की वजह से मारवाड़ में सितंबर में अभी कुछ दिनों तक बारिश देखी गई। अब 15 सितंबर भी निकल गया और लगभग मानसून विदा हो चुका है। आसमां पर बादल जरूर छाए हुए हैं,सुबह से रिमझिम वर्षा हो रही है जिससे गर्मी कम हो गई और लोग रविवार की छुट्टी का सुहावने मौसम में लुत्फ उठाने की योजना बना रहे हैं।
ये भी पढें – दिनदहाड़े पिस्टल दिखाकर घर में लूटपाट, लुटेरे 2.10 लाख ले गए
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews