जोधपुर, शहर के प्राचीन जलाशय कायलाना में परेशान व्यक्ति द्वारा पानी में कूद कर जान देने का सिलसिला जारी है। कुछ मौतें हो गई कुछ को पुलिस और गोताखोरों ने बचा लिया। शनिवार को एक युवक घरेलु समस्या के चलते यहां पर पानी में कूद गया। समय पर पता लगते ही मौजूद पुलिस और गोताखोरों ने बचा लिया। बाद में युवक के परिजन को बुला लिया गया। समझाइश के बाद उसे घर भेज दिया गया।
राजीव गांधी नगर थानाधिकारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि घोड़ों का चौक क्षेत्र में रहने वाला एक युवक आज दिन में कायलाना में कूद गया। पुलिस की गश्ती गाड़ी और गोताखोर भरत चौधरी एवं अशोक को पता लगते ही पानी में कूद उस युवक को तत्काल बाहर निकाल दिया गया। बाद में युवक के मां पिता को बुला लिया गया। उसे समझाइश कर उनके साथ घर भिजवाया गया।
पिछले एक महिने में छह लोग कायलाना में कूद कर अपनी जान गवां चुके हैं और समय पर 8-10 लोगों बचाया भी गया है। पुलिस अब 24 घंटे कायलाना परिसर के आस पास गश्त करती रहती है। ताकि कोई सुसाइड ना करें।
ये भी पढें – बिस्किट सप्लाई करने पहुंचे टैक्सी चालक का 35 हजार रूपए भरा बैग चोरी
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
