Doordrishti News Logo

डीएसटी पश्चिम की टीम भंग, जवानों को वापस थाने भेजा

जोधपुर(डीडीन्यूज),डीएसटी पश्चिम की टीम भंग, जवानों को वापस थाने भेजा। वांटेड अपराधियों और तस्करों के साथ टीम के जवानों के फोटोज और वीडियोज वायरल होने के बाद कमिश्नरेट की पश्चिम जिले की डीएसटी टीम को ही भंग कर दिया गया है।

तीन साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

डीसीपी पश्चिम विनीत बंसल के अनुसार डीएसटी वेस्ट टीम को भंग करने का आदेश जारी कर दिया गया है। टीम के प्रभारी सहित पांचों जवानों को पुन: अपने-अपने पोस्टिंग वाले थाने में भेजा गया है। डीसीपी बंसल ने बताया कि अब पश्चिम जिले के लिए नई डीएसटी टीम गठित की जाएगी।

Related posts: