डीएसटी और नागौरी गेट पुलिस ने पकड़ा स्थानीय अवैध हथियार सप्लायर

  • तीन देशी पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद
  • खरीद फरोख्त का पुलिस लगा रही पता

जोधपुर,कमिश्ररेट की जिला पूर्व डीएसटी एवं नागौरी गेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर चार अवैध पिस्टलें बरामद की हैं। आरोपी से पूछताछ चल रही है। कार्रवाई ऑपरेशन साहो के तहत की गई है। नागौरी गेट थानाधिकारी शेषकरण बारहठ ने बताया कि डीएसटी पूर्व और कांस्टेबल कालूराम को मुखबिरी सूचना मिली कि बाड़मेर के कल्याणपुर थानान्तर्गत सांखलों की ढाणी निवासी रवि राजपूत उर्फ रविंद्र सिंह पुत्र जयसिंह के पास में अवैध हथियार हो सकते हैं। इस पर पुलिस की टीमों का गठन करते हुए उसे तीन अवैध पिस्टल एवं एक देशी कट्टे के साथ पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

थानाधिकारी ने बताया कि आरंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इससे पहले भी वह ग्रामीण और कमिश्ररेट में अवैध हथियार बेचने आ चुका है। उसने दो अवैध हथियार नागौर जिले के मोकलसर भदलिया निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र भंवरसिंह को देना बताया। इस पर नागौरी मोकलसर पुलिस को सूचना देकर उसे दस्तयाब करवाया गया। उससे हथियार खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीम में डीएसटी पूर्व के एसआई प्रभारी कन्हैयालाल,दिनेश डांगी, एसआई पुखराज,एएसआई साइबर सैल के राकेश सिंह,हैडकांस्टेबल ओमाराम, देवाराम के साथ नागौरी गेट के हैडकांस्टेबल सुरेश, इमरान, कांस्टेल जयराम एवं कालूराम आदि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews