झालामंड स्थित एसबीआई एटीएम से छेड़छाड़

जोधपुर, शहर के झालामंड क्षेत्र में एक युवक ने पहले जमकर शराब पी। इसके बाद और शराब पीने की तलब हुई तो पहले एक मंदिर में चोरी करने घुसा, लेकिन वहां कुछ हाथ नहीं लगा। इसके बाद उसने पाली रोड पर लगे एसबीआई के एक एटीएम से रुपए निकालने के लिए उसे तोड़ डाला, लेकिन रुपए नहीं निकाल पाया। एटीएम में तोडफ़ोड़ के दौरान क्षेत्र के लोगों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने उसकी धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। इसमें अभी कोई केस दर्ज नहीं करवाया गया है।

शहर के झालामंड क्षेत्र में पाली रोड पर आज दिन में एक युवक को नवदुर्गा के बाहर लगे एसबीआई के एटीएम में तोडफ़ोड़ करते देख कुछ लोगों ने देख लिया. इसके बाद क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए और उन्होंने युवक को पकड़ा लिया। शराब के नशे में धुत युवक ने तब तक एटीएम को काफी तोड़ दिया, लेकिन उसमें से रुपए निकालने में नाकाम रहा। लोगों ने पकड़ कर उसकी धुनाई की।

युवक के पास मंदिर में आरती के समय बजाने वाली पीतल की एक घंटी भी मिली। पूछताछ में युवक ने बताया कि थोड़ी शराब पीने के बाद उसे और शराब पीने की इच्छा हुई। जेब में पैसे नहीं थे. इस पर वह एक मंदिर में जा घुसा, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। इस पर वह मंदिर में रखी पीतल की घंटी को ही ले आया। सामने एटीएम नजर आने पर इसमें घुस गया। उसने एटीएम का काफी हिस्सा तोड़ डाला। नशे में युवक ढंग से बोल भी नहीं पा रहा था। इस बाबत पुलिस को सूचना देकर उन्हें सौंप दिया गया।

ये भी पढ़े – एसओजी की कार्रवाई: 35 हजार के असली के बदले दे रहा था लाख रूपए के नकली नोट