Doordrishti News Logo

20 दिनों में 87 लाख का मादक पदार्थ बरामद

  • पुलिस का मिशन संकल्प
  • केसेज में 30 फीसदी बढ़ोत्तरी
  • मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान
  • गांजा और एमडी ड्रग पकड़ी
  • बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई

जोधपुर,20 दिनों में 87 लाख का मादक पदार्थ बरामद। कमिश्ररेट पुलिस ने मिशन संकल्प अभियान के तहत अलग-अलग कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ पकड़ा है। गांजा, एमडी ड्रग जैसे बड़े मादक पदार्थ पुलिस के हाथ लगे हैं। अलग-अलग प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। गत बीस दिनों में जिला पश्चिम में 87 लाख तक का मादक पदार्थ पकड़ा गया है। इस साल गत साल के मुकाबले 30 फीसदी तक मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है।

इसे भी पढ़ें – विधायक भंसाली ने बच्चों को सिखाई पाक कला

हैल्प लाइन पर मिली शिकायत 
पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजर्षि राजवर्मा ने बताया कि मिशन संकल्प के तहत जारी हैल्प लाइन नं. 8764519202 पर शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस थाना लूणी एवं जिला विशेष टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए 21 किलोग्राम गांजा बरामद कर आरोपी हरीश प्रजापत को गिरफ्तार किया गया। गांजे की अनुमानित रकम 10 लाख 50 हजार रूपए है।

इसी तरह पुलिस थाना चैपासनी हाउसिंग बोर्ड द्वारा 20 ग्राम एमडी बरामद कर प्रवीण चितारा को गिरफ्तार किया गया। एमडी ड्रग चार लाख रुपए की है।

पिछले साल से 30 प्रतिशत अधिक प्रकरण आए सामने 
पिछले वर्ष दिसम्बर माह में एनडीपीएस एक्ट के 77 प्रकरण दर्ज किए गए,जबकि चालू वर्ष में अब तक कुल 100 प्रकरण पंजीबद्व हो गए हैं, जो 30 प्रतिशत अधिक है। जिला पश्चिम में पिछले 20 दिनों में पुलिस थाना शास्त्रीनगर, सरदारपुरा,बासनी,विवेक विहार, कुड़ी भगतासनी,प्रतापनगर,देवनगर, चैपासनी हाउसिंग बोर्ड एवं लूणी द्वारा प्रभावी कार्यवाही कर कुल 11 प्रकरण दर्ज कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 357 ग्राम एमडी,09 ग्राम स्मैक, 27 किलो 417 ग्राम गांजा एवं 435 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। जिनका अनुमानित अन्तराष्ट्र्रीय बाजार मूल्य लगभग 87 लाख रुपए है।