कमिश्ररेट जिला पूर्व में लाखों के मादक पदार्थों का निस्तारण
जोधपुर,कमिश्ररेट जिला पूर्व में लाखों के मादक पदार्थों का निस्तारण।कमिश्ररेट की जिला पूर्व पुलिस ने बनाड़ थाने में जब्तसुदा मादक पदार्थों का बुधवार को निस्तारण किया।
यह भी पढ़ें – टावर से कीमती उपकरण चोरी
डीसीपी पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया बनाड़,डागियावास, करवड़,मण्डोर, मथानिया,महामंदिर,एयरपोर्ट में एनडी पीएस एक्ट के 24 प्रकरणों (जैर ट्रायल) में जब्तशुदा मादक पदार्थों का न्यायालय से बाद सत्यापन करवा कर जब्तशुदा 153.679 किलोग्राम डोडा पोस्त, गांजा 914.864 किलोग्राम, स्मैक 79.46 ग्राम,एम.डी.51 ग्राम व अफीम के पौधे वजन 183.583 किलो ग्राम का निस्तारण आज किया गया। इनके सैंपल्स को सुरक्षित रखा गया है।