डीआरएम ने की रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा

  • गोटन,मेड़ता रोड,नागौर,नोखा व देशनोक रेलवे स्टेशनों पर किया निरीक्षण
  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बन रही स्टेशन बिल्डिंगों के निर्माण कार्यों का जायजा लिया
  • विंडो ट्रेलिंग से जांचे सुरक्षित रेल संचालन से जुड़े मानक

जोधपुर,डीआरएम ने की रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा। रेलवे ने यात्री सुविधाओं में वृद्धि के मद्देनजर कराए जा रहे सभी विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने मंगलवार को जोधपुर-मेड़ता रोड- नोखा रेल खंड का सघन निरीक्षण करते हुए चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया और उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें – राजस्थान थांग ता संघ ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस

इस दौरान उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गोटन,मेड़ता रोड,नागौर,नोखा व देशनोक रेलवे स्टेशनों के चल रहे पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कार्यकारी एजेंसियों को निर्माण कार्य गुणवत्ता के उच्च स्तरीय मानकों से निष्पादित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्टेशनों और सर्कुलेटिंग एरिया में यात्री सुविधाओं के विस्तार से जुड़े कार्य गंभीरता से पूरे करने के निर्देश दिए। डीआरएम ने निरीक्षण के तहत मारवाड़ मूंडवा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

डीआरएम ने जोधपुर-मेड़ता रोड- बीकानेर रेल मार्ग के विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण में गाड़ी संचालन से जुड़े सभी संरक्षा मानकों सेक्शन के ट्रैक, ब्रिजों,ओएचई,विद्युतीकरण व समपार फाटकों का भी बारीकी से अवलोकन किया तथा आगामी मानसून के दिनों में इन पर व्यापक निगरानी रखते हुए उचित संरक्षण की आवश्यकता जताई।

निरीक्षण दौरे में डीआरएम के साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) मनोहर सिंह,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितेश कुमार,मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी,मंडल परिचालन प्रबंधक हितेश यादव सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व निरीक्षक थे।

यह भी पढ़ें – अतिवृष्टि के मद्देनजर आवश्यक वस्तुओं का स्टॉक रखने के आदेश

मेड़ता रोड में डेमू शेड का निरीक्षण
इस दौरान डीआरएम ने मेड़ता रोड डेमू शेड का निरीक्षण किया और उसके विस्तार और ट्रेनों की रख रखाव क्षमता में वृद्धि के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया तथा कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।