डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण
जोधपुर,मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने शुक्रवार को सिटी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण कर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। रेलवे स्टेशन के बाहर महाराजा उम्मेद सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद डीआरएम सीधे स्टेशन के बाहर सरकुलेटिंग एरिया पहुंची और वहां स्थित दवाइयों की दुकान दवा दोस्त का औचक निरीक्षण किया और जरूरी दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान उन्होंने दवा विक्रेता से कुछ सामान खरीदा और कैशलेस ट्रांजैक्शन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने दुकान पर उपलब्ध दवाओं के संबंध में भी जानकारी ली।
बाद में उन्होंने स्टेशन के बाहर टैक्सी स्टैंड का भी जायजा लिया और ऑटोरिक्शा चालकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और बैंक लोन के माध्यम से स्वयं का ऑटो रिक्शा खरीदने की प्रक्रिया की जानकारी ली तथा इस संबंध में राष्ट्रीकृत बैंक से बात कर इस प्रक्रिया में आ रही समस्या के निराकरण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर उन्होंने ऑटो चालकों व यात्रियों से कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों के मद्देनजर मास्क लगाने का आग्रह किया।
उन्होंने स्टेशन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा इस संबंध में निरीक्षकों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर की जांच अक्सर होती रहती है मगर स्टेशन के बाहर की व्यवस्थाएं भी रेलवे के अधीन होती हैं इस कारण उन समस्याओं का समाधान भी रेल प्रशासन द्वारा किया जाता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews