डीआरएम ने दिए स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश

  • मेड़ता रोड-डेगाना-रतनगढ़ रेल खंड का बारीकी से किया निरीक्षण
  • यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं में वृद्धि के निर्देश
  • स्थानीय जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का जल्द निराकरण का भरोसा

जोधपुर(डीडीन्यूज),डीआरएम ने दिए स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बुधवार को जोधपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों में गति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे यात्रियों को जल्द से जल्द अत्याधुनिक सुविधाएं मिलना प्रारंभ होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िएगा – शादी की खुशियां बदली मातम में पानी के होद में डूबने से दो मासूमों की मौत

डीआरएम ने बुधवार को जोधपुर मंडल के मेड़ता-डेगाना-रतनगढ़ रेलखंड के विभिन्न स्टेशनों का गहन निरीक्षण कर मूलभूत यात्री सुविधाओं की जांच करते हुए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित हो रहे स्टेशनों पर विकास कार्यों का जायजा लिया और कार्य निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने रेन,डेगाना, डीडवाना और सुजानगढ़ रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत विकास कार्यों तथा बड़ी खाटू,छोटी खाटू,लाडनूं इत्यादि स्टेशनों पर न सिर्फ यात्री सुविधाओं की जांच की बल्कि इनमें वृद्धि हेतु उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से सुझाव लिए।डेगाना रेलवे स्टेशन पर डेगाना विधायक अजय सिंह किलक ने डीआरएम का स्वागत किया और समस्याओं के समाधान की मांग की।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने सभी रेलवे स्टेशनों पर गर्मी में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त बिजली, पानी, छाया,शौचालय तथा स्टेशनों पर उचित साफ-सफाई के लिए निरंतर मोनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।

अधिकारी निरीक्षण दौरे में थे साथ
बारह घंटों के निरीक्षण दौरे में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण)विपिन कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) नितेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(संकेत व संचार) अनुपम कुमार,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(पॉवर) जोगेंद्र मीणा सहित अन्य अधिकारी,निरीक्षक व पर्यवेक्षक भी डीआरएम के साथ थे।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।