डीआरएम ने जोधपुर-भीलड़ी रेल खंड का किया विंडो निरीक्षण
मेगा सेफ्टी ड्राइव
जोधपुर,मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने रेलवे के मेगा सेफ्टी ड्राइव के अंतर्गत गुरुवार को जोधपुर-भीलड़ी रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर संरक्षा मानकों और मूलभूत यात्री सुविधाओं की जांच की। डीआरएम ने भीलड़ी रेल खंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों,पुलों,समपार फाटकों,संरक्षा मानकों,सुरक्षा उपकरणों,साफ-सफाई और चल रहे विद्युतीकरण कार्यों का गहन निरीक्षण किया और निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य निष्पादन के निर्देश दिए।
इस दौरान पांडेय ने मंडल के अधिकारियों के साथ जालोर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और उनके अनुरक्षण तथा उन्नयन के निर्देश दिए। इस अवसर पर जालोर ग्रेनाइट एसोसिएशन और भाजपा महिला मोर्चा की ओर से डीआरएम का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस दौरान डीआरएम ने जालोर जिला कलेक्टर निशांत जैन से शिष्टाचार मुलाकात की,जहां ग्रेनाइट एसोसिएशन की ओर से जालोर से दिल्ली सीधी ट्रेन शुरू करने एवं ड्राई पोर्ट विकसित करने की मांग का ज्ञापन सौंपा गया। मंडल रेल प्रबंधक ने इस पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जालोर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल भी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews