ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने पर दो रेलकर्मियों को डीआरएम अवार्ड

जोधपुर, ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त सजगता बरतने पर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने सोमवार को एक लोको पायलट और एक सहायक लोको पायलट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(शक्ति) रवि मीणा ने बताया कि 23 जून को जैसलमेर के सोनू में लोडेड मालगाड़ी की जांच के दौरान लोको पायलट भरत मेघवाल ने वैगन के साइड वियरर को असुरक्षित अवस्था में देखा तो उन्होंने इसकी सूचना नियंत्रण कार्यालय को देखकर गाड़ी को अवपथित होने से बचाया।

ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतने पर दो रेलकर्मियों को डीआरएम अवार्ड

इसी तरह 25 जून को सहायक लोको पायलट राजेश कुमार मीणा ने गाड़ी संख्या 12489 के मेड़ता रोड यार्ड में प्रवेश के दौरान मेड़ता रोड बाईपास के फेसिंग पॉइंट को टूटा देखा तो उन्होंने तत्काल गाड़ी रोककर इसकी सूचना दी,जांच के दौरान रेल का टूटा होना पाया गया। इन दोनों रेल कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआरएम ने सोमवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews