drm-1-station-master-and-points-man

डीआरएम ने स्टेशन मास्टर व पॉइंट्स मैन को किया सम्मानित

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर रेल मंडल पर सोमवार को स्टेशन मास्टर, दिनेश गहलोत और पॉइंट्स मैन सुरेश सिंह को डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों को यह प्रशस्ति पत्र एक बड़ी दुर्घटना टालने के लिए दिया गया है।

वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि 3 जुलाई को थ्रू जा रही मालगाड़ी में इंजन से दूसरे वैगन में ब्रेक रोड को टूटकर लटकता हुआ देखा जिस पर अजीत स्टेशन पर कार्यरत स्टेशन मास्टर दिनेश गहलोत ने लाल झंडी दिखाकर गाड़ी को रुकवाया। मालगाडी की जाँच के दौरान उनको ट्रेन संचालन करना सुरक्षित नहीं लगा और उसकी सूचना जोधपुर कंट्रोल रूम को दी।

ये भी पढ़ें- वी द वूमेन ऑफ राजस्थान का वेनरेशन-2023 सीजन-3 आयोजित

दूसरी ओर बिशनगढ़ स्टेशन पर कार्यरत पॉइंट्स मैन कांटेवाला सुरेश सिंह को उत्कृष्ट कार्य करने पर डीआरएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कर्मचारी को यह प्रशस्ति पत्र मालगाड़ी के वेगन पास करने के उपरांत फिशप्लेट जो खुलकर गिर गई थी,जिस पर कर्मचारी ने तत्काल लाल संकेत दिखाकर गाड़ी को रुकवाया तथा आवश्यक ट्रैक मरम्मत करने के पश्चात गाड़ी को रवाना किया। दोनों कर्मचारियों ने रेल संरक्षा और सुरक्षा के प्रति तत्परता दिखाते हुए संभावित दुर्घटना को रोका। इस प्रकार स्टेशन मास्टर, गहलोत व कांटेवाला सुरेश सिंह ने अपनी ड्यूटी पर सतर्क रहते हुए न केवल बड़ी दुर्घटना होने से बचाया बल्कि अन्य गाड़ियों का अनावश्यक विलम्ब भी बचाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews