ट्रक से दाल के कट्टे और उगाही के रुपए चुराने वाला चालक गिरफ्तार
जोधपुर,ट्रक से दाल के कट्टे और उगाही के रुपए चुराने वाला चालक गिरफ्तार। बासनी पुलिस ने ट्रक मालिक के दाल के कट्टे और रुपए चोरी के प्रकरण में आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है।इस बारे में शनिवार को मामला दर्ज करवाया गया था।
बासनी पुलिस ने बताया कि शेरगढ़ के खिरजाखास निवासी चैनसिंह पुत्र पदमसिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई थी।
यह भी पढें – दिल्ली पुलिस में बताकर रेलवे में संविदा नौकरी के नाम पर दो लाख ऐंठे
रिपोर्ट में बताया कि उसका ट्रक चालक शेरगढ़ का ही रहने वाले चुतरसिंह को तीन दिन पहले ट्रक में दाल के कट्टों को लोड कर बाहर भिजवाया गया था। उसके साथ 270 कट्टे दाल भेजी गई थी। इसमें से उसने खुर्दबुर्द करते हुए 27 कट्टे दाल चोरी करने के साथ उगाही के 25 हजार रुपए भी चोरी कर लिए। बासनी पुलिस ने प्रकरण मेें अब आरोपी ट्रक चालक जेतावास बिदडऩगर शेरगढ़ निवासी चुतरसिंह को गिरफ्तार कर लिया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिये – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews