जोधपुर, शहर के अतिव्यस्ततम चौराहा के पास में प्रतापनगर की सैन कॉलोनी में रात को चोरों ने खड़ी एक कार का पहले गेट खोला और अंदर बैठकर आराम से शराब पी। फिर जाते हुए कार का बोनट और एक गेट ही खोल कर चुरा ले गए। सुबह घर में जाग होने पर बाहर आने पर कार का बोनट गायब देख सभी हतप्रभ रह गए। कार में नमकीन और शराब का पव्वा मिला है। सूचना पुलिस को दिए जाने पर मौका मुआयना किया गया। पुलिस ने कह दिया कि कबाड़ी के वहां जाकर पता करो।
शहर में चोरों ने सर्दी का पूरा आनंद लिया है। सर्द रात में पुलिस की गश्त ढीली रहने से चोर कमिश्ररेट में आए दिन वारदातें करने मेें तुले है। रात को ही प्रतापनगर पुलिस थाना क्षेत्र चांदणा भाखर स्थित सैन कॉलोनी में नवीन सैन के घर के बाहर खड़ी उसकी अल्टो का गेट बड़ी खूबी से खोला। फिर उसमें बैठे और जमकर शराब पार्टी की। फिर जाते हुए चालाकी से कार का बोनट खोलने के साथ साइड का एक गेट खोलकर ले गए। सुबह परिवार के लोग जागे तब घटना का पता लगा। प्रतापनगर पुलिस ने सूचना मिलने पर मौका देखा। पास में ही आखलिया चौराहा पड़ता है। जहां कुछ कदम की दूरी पर मोबाइल शॉप पर भी सेंध मार गए। संदेह है कि इन्हीं चोरों ने शराब पीने के बाद वारदात को अंजाम दिया हो, फिलहाल पुलिस तस्दीक में जुटी है।