Doordrishti News Logo

आरएस एसडीआई 2024 सम्मेलन में डॉ टाक का व्याख्यान

सप्ताह में एक बार इंसुलिन इंजेक्शन थेरेपी कारगर

जोधपुर,डॉ सम्पूर्णनंद मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ.संदीप टाक ने दिल्ली में आयोजित आरएस एसडीआई 2024 सम्मेलन में “सप्ताह में एक बार इंसुलिन इंजेक्शन थेरेपी” पर व्याख्यान दिया।

आरएसएसडीआई 2024 का आयोजन भारत में मधुमेह विशेषज्ञों के सबसे बड़े राष्ट्रीय संगठन रिसर्च सोसाइटी ऑफ स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया द्वारा किया जाता है और इस सम्मेलन में 4000 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।

इसे भी पढ़ें – पत्नी की हत्या का आरोपी नगर निगम कर्मचारी नौवें दिन गिरफ्तार

डॉ टाक ने नैदानिक परीक्षणों में सप्ताह में एक बार इंसुलिन एफ्सिटोरा की प्रभावशीलता के बारे में बात की। डॉ टाक ने बताया कि सप्ताह में एक बार इंसुलिन मधुमेह के प्रबंधन में नया विकास है। यह रोगियों को इंजेक्शन की संख्या को कम करने में मदद करेगा तथा इंजेक्शन के डर को कम करेगा।यह मधुमेह के रोगियों में इंसुलिन की बेहतर स्वीकार्यता का कारण बन सकता है।

Related posts: