जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के संगीत विभाग में अध्यक्ष के रूप में डॉ स्वाति शर्मा ने आज अपना पदभार कुलपति डॉक्टर पीसी त्रिवेदी की मौजूदगी में संभाल लिया। इस अवसर पर कुलपति त्रिवेदी ने विश्वास दिलाया कि संगीत विभाग के विद्यार्थियों को शोध लिए बहुत जल्द वाद्य यंत्र का म्यूजियम स्थापित कर कार्ययोजना बनाई जाएगी।

Dr. Swati Sharma takes over as Music Department President at JNVU

जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्विद्यालय में नए संगीत विभागाध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने के बाद डॉ स्वाति शर्मा को हर कोई बधाईयां दे रहा है। डॉ स्वाति शर्मा अब तक 4 पुस्तकें लिख चुकी हैं।

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उनके आर्टिकल्स भी प्रकाशित हो चुके हैं। वे पिछले 10 साल से विश्वविद्यालय में सेवाएं दे रही हैं। अब तक डॉ गौरव शुक्ला जेएनवीयू में संगीत विभागाध्यक्ष का दायित्व निभा रहे थे।

Dr. Swati Sharma takes over as Music Department President at JNVU

डॉ स्वाति शर्मा के पदभार संभालने के दौरान जेएनवीयू के कुलपति डॉ पीसी त्रिवेदी भी मौजूद थे। डॉक्टर पीसी त्रिवेदी ने बताया कि भारतीय संगीत और राजस्थान के लोक संगीत की अपनी गौरवमई परंपरा रही है विद्यार्थियों को लोक संगीत के संबंध में अधिक से अधिक प्रैक्टिकल तरह से सिखाए जाने के लिए वाद्य यंत्र का म्यूजियम प्रस्तावित है, जिस पर कार्य योजना बना कर उसे पूरा किया जाएगा।

पदभार संभालने के बाद स्वाति शर्मा ने विभाग की उत्तरोत्तर प्रगति के अलावा विद्यार्थियों के विकास का विश्वास दिलाया है। डॉ स्वाति शर्मा ने इस दौरान संगीत विभाग द्वारा नवाचार के संकेत भी दिए। इस अवसर पर कला संकाय के डीन किशोरीलाल रैगर,संगीत विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ गौरव शुक्ला व संगीत शिक्षिका डॉ भूमिका द्विवेदी सहित कई शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे।