डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज का स्पोर्ट्स वीक 2026 संपन्न
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज का स्पोर्ट्स वीक 2026 संपन्न। डॉ.सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध चिकित्सालय समूह,जोधपुर में आयोजित स्पोर्ट्स वीक-2026 का समापन समारोह रविवार शाम को क्रिकेट ग्राउंड में सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत थे। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं,बल्कि अनुशासन,टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं,जो चिकित्सा विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ का जोनल अधिवेशन सम्पन्न,नई कार्यकारिणी गठित
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ.बीएस.जोधा ने की। उन्होंने स्पोर्ट्स वीक के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति व विद्यार्थियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया।
स्पोर्ट्स वीक के अंतर्गत क्रिकेट, फुटबॉल,बैडमिंटन,कबड्डी,लॉन टेनिस सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। डॉ.अनुराग सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समापन समारोह में डॉ.योगिराज जोशी,डॉ. विकास राजपुरोहित,डॉ.सीआर चौधरी,डॉ.मोहन मकवाना,डॉ. राजकुमार राठौड़,डॉ.जयराम रावतानी,डॉ.कमल खिची व वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक,अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
