जोधपुर के डॉ राजेन्द्र बारहठ को मिलेगा संस्कृति एवं संवर्द्धन सम्मान

जोधपुर के डॉ राजेन्द्र बारहठ को मिलेगा संस्कृति एवं संवर्द्धन सम्मान

जोधपुर, आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राज्य की कला, साहित्य, संस्कृति तथा भाषायी संरक्षण-संवर्द्धन, प्रोत्साहन एवं प्रोन्नयन के क्रम में कला,साहित्य एवं संस्कृति विभाग राजस्थान के माध्यम से राजस्थानी भाषा,साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर द्वारा ‘संस्कृति संवर्द्धन सम्मान’ प्रदान किया जायेगा।

सचिव राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर शरद केवलिया ने बताया कि अकादमी द्वारा राजस्थानी भाषा,साहित्य, कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में जोधपुर के डॉ राजेन्द्र बारहठ द्वारा दिये गये अमूल्य योगदान के लिए संस्कृति संवर्द्धन सम्मान’ के लिए डॉ राजेन्द्र बारहठ का चयन किया गया। इन्हे यह सम्मान 31 मार्च, 2022 को सांय 4.30 बजे अकादमी संकुल सभागार झालाना सांस्कृतिक क्षेत्र, झालाना डूंगरी जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में दिया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts