अंतराष्ट्रीय आफ्थल्मोलॉजी कांग्रेस में भाग लेकर जोधपुर लौटे डॉक्टर देसाई

भारत से डॉ देसाई एक मात्र विशेषज्ञ हैं जिन्हे इस कॉन्फ्रेंस का आमंत्रण मिला

जोधपुर,अंतराष्ट्रीय आफ्थल्मोलॉजी कांग्रेस में भाग लेकर जोधपुर लौटे डॉक्टर देसाई। शहर के प्रख्यात नेत्र विशेषज्ञ डॉ संजीव देसाई कैनेडा में आयोजित अंतराष्ट्रीय कार्यशाला आफ्थल्मोलॉजी कांग्रेस में भाग लेकर आज जोधपुर लौटे।

इसे भी पढ़िए-पावन खिंडदौड़ में शामिल हुए शहर के सैकड़ों धावक

ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय के वरिष्ट नेत्र विशेषज्ञ डॉ संजीव देसाई, वैंकुअर,कैनेडा में आयोजित वर्ल्ड आफ्थल्मोलॉजी कांग्रेस 2024 में भाग लेकर आज जोधपुर लौटे। न्यून दृष्टि के उपचार पर 25 वर्षों से कार्य कर रहे डॉ देसाई ने वहां पर एक भव्य कार्यशाला का आयोजन किया।

इस कार्यशाला में उन्होने मुख्य प्रशिक्षक के रूप में एक अंतराष्ट्रीय समुदाय को दूरबीन-नुमा चश्मों व नाना प्रकार के अन्य उपकरणों से कानूनन अंधता के उपचार के बाबत प्रशिक्षण देकर कौशल प्रदान किया, ताकि वे भी यह कार्य कुशलता पूर्वक कर सकें गौरतलब है की भारत से डॉ देसाई एक मात्र विशेषज्ञ हैं जिन्हे इस कॉन्फ्रेंस में एक घंटे की कार्यशला प्रस्तुत करने का आमंत्रण मिला था।

कार्यशाला के अतिरिक्त डॉ देसाई ने कॉन्फ्रेंस में 2 अन्य व्याख्यान भी दिए। पहले व्याख्यान में आंखों के एक विशेष प्रकार के कैंसर के नये उपचार पर उनका अनुभव शेयर किया तथा दूसरे व्याख्यान में मोतियाबिंद में लगाये जाने वाले लेंस के कुछ वर्षों बाद अपारदर्श्य होने के कारणों व उनको बदलने की तकनीक पर विस्तर से जानकारी दी।