डॉ बीएस जोधा बने डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल

जोधपुर,डॉ बीएस जोधा बने डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल। चिकित्सा शिक्षा( ग्रुप-1) विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगदीश सिंह मोंगा ने आदेश जारी कर वरिष्ठ आचार्य प्रस्तुति एवं स्त्री रोग विभाग ke डॉ बीएस जोधा को डॉ.संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज जोधपुर का प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक नियुक्त किया है। इन आदेशों की पालना में डॉ.बीएस जोधा ने मंगलवार को जोधपुर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल पद का कार्यभार डॉ अरुण वैश्य से ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें – ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

डॉ बीएस जोधा ने 2005 में जोधपुर मेडिकल कॉलेज में सहायक आचार्य का पद ग्रहण किया था। इसके पश्चात वे 2011 में सह आचार्य, 2015 में आचार्य तथा 2019 में वरिष्ठ आचार्य बने। डॉ बीएस जोधा ने एमबीबीएस तथा एमएस जोधपुर मेडिकल कॉलेज से ही किया है तथा लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में महारथ भी हासिल की है। इनके कई शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय जनरल में छप चुके हैं।