dr-afzal-hakim-appointed-superintendent-of-umaid-hospital

डॉ अफजल हकीम उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक नियुक्त

जोधपुर,राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजकीय उम्मेद अस्पताल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य डॉ अफजल हकीम को उम्मेद अस्पताल का अधीक्षक नियुक्त किया है। डॉ अफजल हकीम ने अपना पदभार गुरुवार को ग्रहण किया। इस पद पर पूर्व में कार्यरत डॉ रंजना देसाई के अतिरिक्त प्रधानाचार्य बनने पर यह पद रिक्त था।

ये भी पढ़ें- राजस्थान हाइकोर्ट का राज्य सरकार को निर्देश

डॉ अफजल हकीम ने वर्ष 1996 में एमबीबीएस डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज से,1999 में वरिष्ठ डिमोस्टेटर के पद,2006 में सहायक आचार्य, 2012 में सह आचार्य, 2016 में आचार्य तथा 2020 में वरिष्ठ आचार्य का बने।उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक पद के लिए साक्षात्कार 19 अप्रैल को जयपुर में हुए थे। डॉ अफजल हकीम के पिता डॉ अब्दुल हकीम महात्मा गांधी अस्पताल में अधीक्षक रह चुके हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews