Doordrishti News Logo

जोधपुर, ब्लड डोनर्स के तत्वावधान में धन्नाराम ग्वाला की द्वितीय पुण्य स्मृति में वीर तेजाजी मन्दिर में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुरूषों के साथ शिविर में युवतियों एवं महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र भागीदारी निभाते हुए रक्तदान किया।

शिविर संयोजक प्रकाश चौधरी ने बताया कि शिविर में कुल 132 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर नॉर्थ वेस्टर्न एम्पलाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास एवं मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार तथा एफएफओआई के आदर्श शर्मा ने उपस्थिति दर्ज करवाकर रक्तदाताओं का उत्सावर्धन किया।

समन्वयक अमित चौधरी ने बताया कि रक्तदान करने वाले सभी दानदाताओं को धन्यवाद स्वरुप ग्वाला परिवार की तरफ से तुलसी के पौधे एवं जेबीडी समूह द्वारा रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट एवं सम्मान चिन्ह दिए गए। रक्त संग्रहण एमडीएम अस्पताल रक्तकोष की टीम द्वारा किया गया।

>>> उपनिरीक्षक पुलिस संयुक्त भर्ती परीक्षा-2016 सफल 494 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी

Related posts: