Doordrishti News Logo

डॉग स्क्वॉड से की अस्पताल व बाजारों में तलाशी

  • नववर्ष
  • रूट मार्च में महिला सुरक्षा का

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),डॉग स्क्वॉड से की अस्पताल व बाजारों में तलाशी। नववर्ष और पर्यटन सीजन को देखते हुए निकाले जा रहे रूट मार्च के क्रम में सोमवार को पुलिस लाइन से नई सडक़ चौराहा, सरदारपुरा,पांचबत्ती सर्कल तक पुलिस ने रूट मार्च निकाला गया।

रूट मार्च में महिला सुरक्षा एवं महिला आत्मरक्षा कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा महिला सुरक्षा का संदेश दिया गया। डॉग स्क्वॉड द्वारा अस्पताल व भीतरी शहर, मार्केट आदि स्थानों पर सर्चिंग भी गई। पर्यटन सीजन के मद्देनजर पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के निर्देशानुसार आयुक्तालय में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने, कानून और शांति व्यवस्था एवं पर्यटकों की सुरक्षा बनाए रखने के लिए सोमवार को सांयकालीन रूट मार्च निकाला गया। डीसीपी पूर्व पीडी नित्या व डीसीपी पश्चिम विनीत कुमार बंसल के सुपरविजन एवं एडीसीपी सुनील के. पंवार के निकट सुपरविजन में पुलिस लाइन से रूट मार्च आरंभ हुआ।

रेलवे स्काउट गाइड की पांचवीं स्टेट रैली में राजस्थान दल ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

यहां से शुरू हुआ रूट मार्च 
रूट मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर खास बाग,नई सडक़ चौराहा,जालोरी गेट सर्कल,उम्मेद अस्पताल, खांडाफलसा थाना के भीतरी शहर से गुजरता हुआ पुन:उम्मेदअस्पताल से पांचवी रोड सर्कल, सरदारपुरा, खतरनाक पुलिया,जेडीए सर्कल, सब्जी मंडी,भाटिया चौराहा होते हुए पांच बत्ती चौराहा पहुंचकर संपन्न हुआ।

रूट मार्च में संबंधित पुलिस थाना रातानाडा,उदयमंदिर,सरदारपुरा, खांडा फलसा इत्यादि की मोबाइल वाहन, चेतक वाहन,आर्ट,कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ईस्ट व वेस्ट,क्यूआरटी,/वज्र वाहन,अग्नि वर्षा वाहन,घुड़सवार दस्ता, डॉग स्क्वॉड,ड्रोन, पुलिस कंट्रोल रूम तथा रिजर्व पुलिस लाइन का जाब्ता सम्मिलित था।