Doordrishti News Logo

डोडा पोस्त तस्करी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

जोधपुर,डोडा पोस्त तस्करी के आरोप में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके परिवार के लोगों पर भीलवाड़ा पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप भी लगा है। अभियुक्त काफी समय से फरार चला आ रहा था।

यह भी पढ़िए- प्रदेश में पहली बार महर्षि दयानंद के नाम होगा अंतरराष्ट्रीय आर्य सम्मेलन-आर्यवेश

गत वर्ष 13 दिसम्बर को भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थाने के एएसआई नेतराम ने रिपोर्ट दी थी। इसमेंं बताया कि भीलवाड़ा पुलिस के साथ आरोपी श्रवणराम विश्रोई की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश दी थी। तब उसके परिवार के लोगों ने पुलिस पर हमला कर राजकार्य में बाधा पहुंचाई थी। पुलिस ने वांछित अभियुक्त पीपाड़शहर निवासी श्रवणराम पुत्र मुकनाराम को गिरफ्तार कर लिया।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews