सेना में चिकित्सा सेवा के लिए डॉक्टरों को किया प्रेरित

जोधपुर(डीडीन्यूज),सेना में चिकित्सा सेवा के लिए डॉक्टरों को किया प्रेरित। हाल ही में एमबीबीएस पासआउट व पीजी कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स के लिए सेना में चिकित्सक व चिकित्सा सेवाओं के विभिन्न अवसरों के लिए डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज सभागार में एक व्याख्यान सेना के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़िएगा – रात सवा नौ बजे लगी आग सुबह सात बजे आई काबू में,दो फायरमैन झुलसे

परम विशिष्ट सेवा पदक,विशिष्ट सेवा पद के गायनिक चिकित्सक मुख्य वक्ता लेफ्टिनेंट जनरल डॉ.बीके गोयल ने अपना 39 साल का अनुभव साझा किया। मिलिट्री हॉस्पिटल जोधपुर की कमांडेंट डॉ. शर्मिला सिन्हा ने भी सेना में चिकित्सा अवसरों के बारे में जानकारी दीं। सेना से डॉ.नोमिका गोयल,लेफ्टिनेंट कर्नल डॉ. लीना, डॉ.नितिन,डॉ.स्वाति,डॉ.विशांक, मेजर साकेत सहित कई मौजूद थे।

डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.बीएस जोधा ने उद़्घाटन उद्बोधन दिया। इस मौके पर डॉ.शरद थानवी,डॉ.रोहित माथुर, डॉ. अफजल हकीम,डॉ राकेश कर्णावट,डॉ.जयराम रावतानी व डॉ. अरुण कुमार मौजूद थे।

इस अवसर पर मेडिकल स्टूडेंट्स ने कई सवाल पूछे। सेना ने अपने अस्पताल भ्रमण के लिए विद्यार्थियों को आमंत्रित किया।एडिशनल प्रिंसिपल डॉ.राजकुमार राठौड़ ने सभी का आभार जताया।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।