• भारी बारिश से रेलवे लाइन की मिट्टी बहने पर रेलसंचालन को रोकने वाले को किया सम्मानित
  • रेलवे स्टेशन पर रक्तदान शिविर का किया शुभारम्भ
  • रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों के कुशलक्षेम जानी
  • जोधपुर रेलवे स्टेशन पर चरखे द्वारा धागा बनाने का प्रदर्शन
  • तिरंगे रंग में रंगे गये लोकोमोटिव पॉवर को स्टेशन पर चलाया
  • जोधपुर सहित तीन रेलवे स्टेशनों को तिरंगी रोशनी से सजाया

जोधपुर, रेल मंडल द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह रेलवे स्टेडियम में 15 अगस्त को प्रात: 08.00 बजे मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने रेलवे सुरक्षा बल, जिला रोवर्स, सेन्ट जोन एम्बुलेन्स परेड का निरीक्षण किया तथा समारोह को संबोधित किया। मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा प्रशंसनीय कार्य करने वाले रेलकर्मियों को सम्मानित किया गया।

रेलवे स्टेडियम में मंडल

मंडल कार्मिक अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में रेल सेवा के दौरान प्रशंसनीय कार्य करने के लिये 13 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें गत दिनों हुई भारी बारिश के कारण रेलपटरियों के नीचे से अलसुबह मिटटी बह जाने के बाद रेल संचालन को तुरंत रुकवाने तथा बड़ी दुर्घटना रोकने के लिये रेलवे के मेट पद पर कार्यरत रेवत सिंह को सम्मानित किया। पाण्डेय ने रेवत सिंह को मंच से पूरी घटना व सूझबूझ की जानकारी सभी को बताने को कहा।

रेलवे स्टेडियम में मंडल

इनके अतिरिक्त डा.अनिता बघेल, जस्सराम मीणा, टीकम चंद, नमिता चौधरी, अमित थानवी, वीरेन्द्र, शिवदान सामौर, विकास कुमार पासवान, भीम सिंह, आरसी मीणा, लोकेश कुमार व रुपसिंह मीणा को प्रशंसनीय कार्यों के लिये नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन में मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने देश को स्वाधीनता दिलाने में अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों को आदर पूर्वक नमन करते हुए कहा कि इस वर्ष मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव में आम जनता तथा खास तौर पर युवाओं को स्वतन्त्रता आन्दोलन की जानकारी देना तथा आजादी के महत्व को समझाना है। उन्होंने जोधपुर मंडल की उपलब्धियां बताते हुए कहा हमें सकंल्प लेना होगा कि रेल विकास में सक्रिय योगदान देंगे।

रेलवे स्टेडियम में मंडल

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रेल कर्मियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करते हुए मंडल रेल प्रबन्धक ने आयोजकों की प्रशंसा करते हुए रक्तदान को एक पुण्य कर्म बताया। आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने के उपलक्ष्य में देश के 75 रेलवे स्टेशनों पर 75 घन्टे के लिये आत्मनिर्भर भारत की भावना को प्रोत्साहित करने के लिये खादी की स्टॉल लगाई गई है।

इस स्टॉल पर आम जनता तथा विशेषतौर पर युवा पीढी को चरखे द्वारा कपास से धागा बनाने की प्रक्रिया को दिखाया जा रहा है मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने स्वयं चरखा चलाकर धागा बनाने का अनुभव किया। इसके अतिरिक्त उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन जोधपुर की सदस्याओं के साथ पाण्डेय ने रेलवे अस्पताल में भर्ती मरीजों के कुशल क्षेम जाने तथा उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर भेंट दी। रेलवे स्टेशन पर तिरंगे रंग के लोकोमोटिव व इंजन को चलाया गया। रेलवे अधिकारियों, लोको पायलट व सहायक लोकोपायलट ने राष्ट्रगान गाया। संचालन भरत जोशी ने किया।

ये भी पढें – जिले के 200 नंद घरों पर मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews