मंडल स्तरीय गाइड-रेंजर शिविर शुरू

जोधपुर,राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड मंडल मुख्यालय जोधपुर के तत्वाधान में मंडल स्तरीय राज्य पुरस्कार व गाइड-रेंजर जांच शिविर का शुभारंभ सोमवार को ध्वजारोहण के साथ शिविर संचालक व सीओ गाइड निशु कंवर ने किया। 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलने वाले इस शिविर में कुल 146 गाइड व 48 रेंजर भाग ले रही हैं। इस शिविर में प्रथम सोपान से लेकर राज्य पुरस्कार तक का संपूर्ण पाठ्यक्रम की परख की जाएगी। प्राथमिक सहायता,गांठें, प्रोजेक्ट,सामुदायिक सेवा,मैपिंग, अनुमान लगाना, आपदा राहत कार्य इत्यादि विषय पर जांच की जाएगी। शिविर में पाली से प्रशिक्षक के रूप में लीला जैन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – पुलिस की कार्रवाई में कई लोगों से अवैध शराब बरामद

राज्य पुरस्कार में आए हुए सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर्स की जांच की जाएगी। जांच में सफल होने वाले सभी गाइड रेंजर को राज्य पुरस्कार अवार्ड प्रदान किया जाएगा। शिविर में सहायक के रूप में शकुंतलापांडे,शशि शर्मा,विभा शर्मा,नीलम कंवर,ललिता राजपुरोहित,ऊषा भंडारी व सर्विस रेंजर के रूप में मनीषा प्रजापत, मनीषा,सोनिया सेवा दे रही हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews