पॉलिटेक्निक कालेज में संभाग स्तरीय रोजगार मेला सोमवार को

जोधपुर,राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सोमवार 17 अप्रैल को प्रातः 9.00 से सायं 4.00 बजे तक संभाग स्तरीय रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले के लिए आज तक पंजीकृत हुए 37 मल्टी नेशनल कम्पनीयाँ अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए आ रही हैं। अभी तक इस रोजगार मेले में 950 पॉलिटेक्निक डिप्लोमा योग्यताधारी अभ्यर्थियों ने रोजगार पंजीयन किया है।

ये भी पढ़ें- अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या

प्रधानाचार्य एवं प्रमुख संयोजक अंशु सहगल ने बताया कि पॉलिटेक्निक डिप्लोमा अभ्यर्थियों के लिए पहली बार आयोजित हो रहे इस सम्भाग स्तरीय रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी तथा मल्टी नेशनल कम्पनीयाँ काफी उत्साहित हैं। जिन अभ्यर्थियों तथा कम्पनियों ने अभी तक ऑनलाईन पंजीयन नही किया है उनके लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ रिज्यूम की अतिरिक्त प्रतियाँ एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियाँ साथ लानी हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews