उम्मेद उद्यान के बेहतर रखरखाव के दिए निर्देश

जोधपुर, सम्भागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा ने उम्मेद उद्यान परिसर में कल्पवृक्ष का पौधा लगाया। नगर निगम उतर आयुक्त रोहिताश्व सिंह तोमर ने भी कल्पवृक्ष का पौधा लगाया।

सम्भागीय आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि कल्पवृक्ष का बहुत महत्व माना जाता है, इसकी बेहतर देखभाल भी हो व यह सुऱिक्षत रहे, ताकि बड़े पेड़ का रूप ले सके। उन्होने कहा कि कल्पवृक्ष से लोगो की आस्थाए जुड़ी होती है।

Divisional Commissioner planted Kalpvriksha plant in Umaid Udhyan

उन्होंने कहा कि मनुष्य को प्रकृति की गोद में मानसिक शान्ति मिलती है। हर व्यक्ति को जीवन में पेड़ लगाने व उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यो से व्यक्ति को मन में अच्छा अहसास होता है सभी को उनके लगाये पेड़ो से लाभ भी मिलता है।

उद्यान का बेहतर रख रखाव हो
सम्भागीय आयुक्त ने उम्मेद उद्यान परिसर का पूरा अवलोकन किया व कहा कि यह उद्यान अब पुनः अच्छे रूप में दिखने लगा है। इसमें नगर निगम, जेडीए व पीडब्ल्यूडी ने मिलकर इसको बेहतर स्वरूप में ला दिया है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था बनी रहे। पौधो की उचित देखभाल व साफ सफाई की प्रक्रिया निरन्तर चलती रहे।

इस अवसर पर उद्यान में भ्रमण के लिए आने वाले अनेक लोगों ने प्रशासन द्वारा करवाये गये कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर डीएसओ (विजिलेंस) अनिल पंवार, पर्यावरण प्रेमी प्रदीप शर्मा, प्रसन्न पुरी गोस्वामी, राजीव कश्यप, जितेन्द्र पंवार, धर्मसिंह, नेहल गहलोत, विजय शर्मा, व भ्रमण के लिए आने वाले सिनियर सिटीजन उपस्थित थे।