जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने राजस्थान कौशल विकास केंद्र में लिक्विड नाइट्रोजन से ऑक्सीजन में कन्वर्ट कर लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट का अवलोकन किया। उन्होंने पवनपुत्र नमकीन के एसएन धूत के सहयोग से उनके बोरानाडा में स्थापित लिक्विड नाइट्रोजन प्लांट को राजस्थान कौशल विकास केंद्र परिसर में स्थापित कर उसे ऑक्सीजन प्लांट में कन्वर्ट किया,उसका अवलोकन किया।

Divisional commissioner inspected oxygen plant in skill development center

250 क्यूबिक मीटर इस प्लांट से 60 गैस सिलेंडर जनरेट किए जा रहे हैं। इसके लिए फ्रांस से जिओलाइट मंगवाया गया जिससे लिक्विड नाइट्रोजन को ऑक्सीजन में कन्वर्ट करने के बाद ऑक्सीजन उत्पादन शुरू किया गया था।
5 दिन में इस प्लांट को स्थापित कर चालू कर दिया गया। संभागीय आयुक्त ने प्लांट स्थापित करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली और इससे सप्लाई की जा रही ऑक्सीजन की व्यवस्था को देखा। इस अवसर पर महापौर वनीता सेठ, नगर निगम आयुक्त रोहिताश सिंह तोमर,अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरुण पुरोहित, विवेक व्यास सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े :- अग्निशमन केंद्रों का निरीक्षण किया