संभागीय आयुक्त ने किया मंडोर पंचायत समिति का निरीक्षण
जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने बुधवार को मंडोर पंचायत समिति का वार्षिक निरीक्षण किया। संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी चतुर्भज ढाका से पंचायत समिति के द्वारा विभिन्न योजनाओं में करवाये जा रहे विकास कार्यों, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन वितरण, मिड डे मील सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेशन, स्वच्छ भारत मिशन सम्पर्क पोर्टल, महात्मा गांधी नरेगा योजना में रोजगार व प्रशासन गांवों के संग अभियान में प्राप्त व निस्तारित प्रकरणों के संबंध में प्रगति की जानकारी ली।
जल मिशन के तहत जलापूर्ति की जानकारी ली
संभागीय आयुक्त ने जलजीवन मिशन में अब तक गांवों में किए जल कनेक्शन की प्रगति व गर्मी को देखते हुए जल आपूर्ति व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। संभागीय आयुक्त ने पंचायत समिति परिसर में अधिकाधिक पौधारोपण के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर विकास अधिकारी चतुर्भज ढाका, सहायक अभियंता निर्मल गहलोत व सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार सोनगरा भी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
