Doordrishti News Logo

इनलैण्ड कंटेनर डिपो को और अधिक सुविधाजनक बनाये

जोधपुर, संभागीय आयुक्त व प्रबंध निदेशक राजसीको डॉ राजेश शर्मा ने बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित राजसीको के इनलैण्ड कंटेनर डिपो का अवलोकन किया।

Divisional commissioner inspected inland container depot

प्रबंध निदेशक ने इस अवसर पर अधिकारियों से कहा कि इनलैण्ड कंटेनर डिपो को और अधिक सुविधाजनक बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यहां बेहतर सुविधा मिले,इसके पूरे प्रयास हों। उन्होंने कंटेनर डिपो में घूम कर व्यवस्थाएं देखी व पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने अब तक निर्यात कंटेनर के बारे में पूछा। वेयर हाऊस का भी अवलोकन किया। डिपो में सड़क निर्माण कार्य का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।