जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने रेलवे स्टेशन रोड व बारहवीं रोड पर संचालित इंदिरा रसोइयों का अचानक निरीक्षण किया व खाने की गुणवत्ता, व्यवस्थाएं देखी। संभागीय आयुक्त ने दोनों स्थानों पर संचालित इंदिरा रसोई में बने खाने को देखा। वहां काम में ली जा रही सामग्री खाने को बनी दाल, सब्जी, रोटी आदि को परखा। उन्होंने खाना बनाने वाले लोगों से भी बातचीत की और वहां खाना खाने आने वाले लोगों के बारे में पूछा। उन्होंने वहां के बर्तनों का भी अवलोकन किया। साफ-सफाई व गुणवत्ता पर जोर देने को कहा। संभागीय आयुक्त ने वहां खाना खा रहे लोगों से भी बातचीत की और खाने के बारे में पूछा कि खाना कैसा है। खाना खा रहे लोगों ने बताया कि खाना अच्छा है और साफ-सफाई भी रहती है।

ये भी पढ़े :- संक्रमण से बचाव के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव