कोविड-19 के तहत बंद विद्यालयों के पुनः खुलने पर शिक्षण व्यवस्था देखी
जोधपुर, संभागीय आयुक्त डा राजेश शर्मा ने सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजेएस व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालमसिंह का हत्था का निरीक्षण किया व कोविड-19 के तहत बंद विद्यालयों के सोमवार से पुनः खुलने व कक्षा 9 से 12 तक शिक्षण कार्य शुरू होने के संबंध में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीजेएस में शिक्षण व्यवस्था देखी
संभागीय आयुक्त ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीजेएस में जाकर वहां कि शिक्षण व्यवस्था देखी। उन्होंने कोविड-19 के दिशा निर्देशों की पालना के बारे में देखा व विद्यालय द्वारा की गई बैठक व्यवस्था, मास्क, सामाजिक दूरी, सैनेटाइजर व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में प्राचार्या रजनी शेखावत से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कक्षाओं में जाकर भी व्यवस्थाएं देखी। प्राचार्या ने बताया कि 9 से 11 तक विद्यार्थियों का विद्यालय समय प्रातः 10 से सायं 4 बजे व 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्रातः 9.30 से दोपहर 3.30 शिक्षण व्यवस्था रखी गई है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व अभिभावक-शिक्षक परिषद की बैठक बुलाकर अभिभावकों से सहमति पत्र भरवाये गये। उन्होंने बताया कि सोमवार को 125 विद्यार्थी बुलाए गये जिसमें से 95 उपस्थित हुए।
राउमा विद्यालय जालमसिंह का हत्था में शिक्षण व्यवस्था देखी
संभागीय आयुक्त ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालम सिंह का हत्था में जाकर सोमवार से शुरू हुई शिक्षण व्यवस्था को देखा। विद्यालय द्वारा की गई व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने प्राचार्या हेमकंवर राठौड़ से कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए कोविड-19 की पालना के तहत कक्षाओं में बैठक व्यवस्था, मास्क पहनने, सैनेटाइजर उपयोग व सोशल डिस्टेसिंग पालना के बारे में जानकारी ली व कक्षाओं में जाकर बैठक व्यवस्था देखी। प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय में विद्यार्थियों के प्रातः 9.30 स्कूल आगमन के समय शारीरिक शिक्षक जयदीप खेतानी द्वारा थर्मल स्क्रेनिंग की गई व व्याख्याता मनीला गहलोत द्वारा विद्यार्थियों के हाथ धुलवाने व सैनेटाइज का कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के 162 में से 88 विद्यार्थी विद्यालय में उपस्थित हुए व 130 विद्यार्थियों के अभिभावकों ने सहमति भर कर दिए थे। संभागीय आयुक्त ने दोनो विद्यालयों में की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया। निरीक्षण के दौरान एडीईओ दिलीपसिंह, सीबीई ओ जोधपुर शहर प्रहलादराम गोयल व आरपी जोधपुर शहर सुमन चौधरी भी उपस्थित थी।