जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणी का अचानक निरीक्षण किया व व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भामाशाह के सहयोग से स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया व डॉक्टर दिनेश सोनी से कार्य की प्रगति जानी। उन्होंने भामाशाह के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि जल्दी से जल्दी इस ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण आरंभ हो ताकि ग्रामीणों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन सिलेंडर, कोरोना मरीजों के लिए वार्ड में बेड व मरीजों के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर सोनी ने बताया कि अस्पताल में एक बड़ा व पांच छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है।
उन्होंने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल लूणी में बनाए गए कोविड सेन्टर का अवलोकन किया व वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने लूणी में कोरोना संक्रमण रोकथाम के प्रयासों की सराहना की और कहा कि उनके द्वारा किए गए नवाचारों को जिला स्तर पर भेजें। उपखंड अधिकारी गोपाल परिहार ने बताया कि कोविड सेंटर में अभी एक भी मरीज आइसोलेट नहीं है। कोरोना मरीजों को रखने की पूरी व्यवस्था है।
संभागीय आयुक्त द्वारा लूणी में निरीक्षण के दौरान पीईईओ,बीएलओ व ग्राम विकास अधिकारी के नहीं मिलने पर उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने उपखंड अधिकारी को नोटिस जारी करने के 3 दिन में कोरोना वायरस के विवरण के साथ अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना ड्यूटी के कर्मचारी के बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़े – हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट ने किया जरूरतमंदों व पशु-पक्षियों की सेवा
उन्होंने लूणी में डोर टू डोर सर्वे व मेडिकल किट वितरण की उपखंड अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने आशा कार्यकर्ता कमला पटेल से बातचीत कर मेडिकल किट वितरण के बारे में पूछा। उन्होंने पॉजिटिव रहे सोनाराम से भी बातचीत की और पूछा कि आइसोलेशन के दौरान क्या दवाई ली व किस तरह 14 दिन आइसोलेट रहे। इस अवसर पर लूणी तहसील दार नारायण लाल सुथार भी उपस्थित थे।