• पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्ति को जीवन में विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी करनी चाहिए
  • अतिरिक्त संभागीय आयुक्त व अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क ने भी किया पौधारोपण

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डाॅ राजेश शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के पार्क में खेजड़ी का पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।

Divisional Commissioner did plantation in Collectorate
संभागीय आयुक्त ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को जीवन में निरंतर समय समय पर विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाने व उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बढते प्रदूषण के कारण अधिक से अधिक पौधे लगाये जाने चाहिए ताकि प्रदूषण के दुष्प्रभाव से हम सभी बच सकें। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अरूण पुरोहित, अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जयपरु प्रेम प्रकाश त्रिपाठी, व संयुक्त निदेशक एलएन बैरवा ने भी पौधारोपण किया। पर्यावरण प्रेमी प्रदीश शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पौधारोपण कराया। इस अवसर पर निजी सहायक टीसी सोनी, एएसओ अशोक सोनगरा, जितेन्द्र कुमार, रमेश कुमार, धीरज गहलोत, राजेश्वर राणा, राजेन्द्र त्रिवेदी, रूपाराम व महेन्द्र सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे।