डिवीजन ए को मिली खिताबी जीत

अजय व्यास रणजीत सिंह स्मृति क्रिकेट

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल खेलकूद संघ के तत्वाधान में यहां रेलवे स्टेडियम पर खेली गई अजय व्यास रंजीत सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब डिवीज़न ए टीम ने जीत लिया।

मंडल खेलकूद अधिकारी रवि मीणा ने बताया कि मंगलवार को आयोजित प्रतियोगिता के समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने विजेता-उपविजेता टीम के खिलाडियों में पुरस्कार वितरित किए। डिवीजन ए के विपुल को मैन ऑफ द मैच, मोहम्मद वासिद को प्रतियोगिता का बेस्ट बैट्समैन,अमित जोशी को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज व विपुल को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।

डिवीजन ए को मिली खिताबी जीत
इस अवसर पर पांडेय ने पूर्व में खेली गई जोधपुर मंडल अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता- उपविजेता टीमों को भी पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,मंडल खेलकूद अधिकारी रवि मीणा,सी डब्लूएम इंद्रजीत दियानी विशेष रूप से उपस्थित थे।

इससे पहले खेले गए फाइनल मुकाबले में डिवीजन ए की टीम ने सुमित (52),मोहम्मद वासिद (55) व विपुल (40 ) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 220 रनों का स्कोर खड़ा किया। डिवीजन बी की ओर से मनीष व जितेंद्र ने दो- दो विकेट लिए। जवाब में डिवीजन बी की पूरी टीम 80 रन ही बना सकी, जिसमें अमित जोशी ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। इस तरह डिवीजन ए ने 150 रनों से मैच जीत लिया। डिवीजन बी की ओर से ओर से विपुल ने 5,सुमित व गौरव ने दो -दो विकेट लिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews