जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

जोधपुर,जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित।“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स, वनस्टॉप सेण्टर प्रबंधन समिति एवं जिला स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कक्ष में आयोजित हुई।

यह भी पढ़ें – राष्ट्र में सनातनी अलख जगाना ही उद्देश्य-तिवारी

बैठक में महिला अधिकारिता के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भारत सरकार द्वारा स्वीकृत राशि अनुसार जिला कार्य योजना के अनुमोदन पर चर्चा एवं संबंधित विभागों से सुझाव आमंत्रित किये गये। ब्लॉक स्तर पर नियमित बीटीएफ एवं उपखण्ड स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक के आयोजन के लिए निर्देशित किया गया।

ज़िला कलेक्टर ने वनस्टॉप सेण्टर एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने जिला महिला समाधान समिति एवं उपखण्ड स्तरीय समितियों की नियमित बैठक आयोजन संबंधी निर्देश दिये। अग्रवाल ने शिक्षा विभाग को जिले में ड्रॉप आउट बालिकाओं की सूचना 24 जून, 2024 तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें – छत से गिरने पर श्रमिक की मौत

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ.धीरज कुमार सिंह, महिला एवं बाल विकास उपनिदेशक आकांक्षा बैरवा, महिला एवं बाल विकास जोधपुर ग्रामीण उपनिदेशक ओम प्रकाश,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण जयदेव, सहायक पुलिस आयुक्त जोधुपर पूर्व मंगलेश,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीमा शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण प्रतापसिंह, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जोधुपर सुरेन्द्र सिंह शेखावत,कृषि विभाग उपनिदेशक बीके द्विवेदी,निरीक्षक महिला थाना जोधपुर पश्चिम रेणु ठाकुर,सामाजिक न्याय अधिकारिता की संयुक्त निदेशक मनमीत कौर, जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार,जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी सरला दाधीच, जेण्डर स्पेशलिस्ट कानाराम सारण तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, वनस्टॉप सेण्टर एवं इंदिरा महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र के परामर्शदाता उपस्थित थे।