जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक 23 को
जोधपुर,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अन्तर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 23 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे राजीव गांधी सेवा केन्द्र,जिला परिषद में रखी गयी है। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बताया कि बैठक में जिले के प्रत्येक ब्लॉक से ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के कार्यों की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) का वित्तीय वर्ष 2022- 23 की वार्षिक कार्ययोजना में एवं पंचायत समितियों से निरस्त हुए सामुदायिक शौचालयों के स्थान पर नये प्रस्तावित सामुदायिक शौचालयों का अनुमोदन किया जाना प्रस्तावित है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews