district-level-republic-day-function-will-be-held-at-umaid-stadium

उम्मेद स्टेडियम में होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

  • व्यवस्थाओं के लिए बैठक आयोजित
  • सफल आयोजन के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
  • गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

जोधपुर,जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) राजेंद्र डांगा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम के लिए मैदान संबंधी व्यवस्था,मंच एवं ध्वज संबंधी व्यवस्था,बैठक व्यवस्था,ध्वनि विस्तारण व्यवस्था,अतिथि स्वागत, परेड,सांस्कृतिक कार्यक्रमों,झाँकियों, चिकित्सा,जल,अग्निशमन,परिवहन, सुरक्षा,यातायात,शांति व्यवस्था,रोशनी एवं सजावट आदि व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- मंडल के पीपाड़ रेलवे स्टेशन पर संरक्षा सभा आयोजित

बैठक में चर्चा की गई कि परेड और पीटी का पूर्वाभ्यास 13 से 20 जनवरी तक गौशाला मैदान और 21 से 23 जनवरी तक श्रीउम्मेद राजकीय स्टेडियम में किया जायेगा। उन्होंने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को सहभागिता निभाते हुए सफल आयोजन के निर्देश दिए। डांगा ने जिला स्तरीय अयोजन के लिए निर्धारित विभिन्न प्रकोष्ठ के संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) रोहित कुमार,नगर निगम उत्तर की उपायुक्त अदिति पुरोहित, जोधपुर विकास प्राधिकरण के सचिव जय नारायण मीणा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) विक्रम सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) नाज़िम अली,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) हरफूल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र पुरोहित,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लू राम खीचड़ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews