संक्रांति पर पटरियों के आसपास पतंगबाजी न करें-पांडेय
जोधपुर,रेलवे ने मकर संक्रांति के दौरान रेलवे ट्रैक और उसके आसपास पतंगबाजी से बचने की सलाह दी है। रेल प्रशासन का कहना है कि इस दौरान ध्यान पतंगबाजी में होने से न सिर्फ दुर्घटना हो सकती है अपितु इलेक्ट्रिक लाइनों के पास इससे करंट की चपेट में आने का भी खतरा रहता है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व मकर संक्रांति निकट है और लोगों में इस अवसर पर पतंबाजी का शौक होता है। उन्होंने कहा कि शौक पूरा करना अलग बात है लेकिन आमजन को रेलवे पटरियों,उनके किनारों अथवा विशेषकर इलेक्ट्रिक ट्रैक पर पतंग बाजी करना बेहद घातक साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ें- महिला से दुष्कर्म के बाद बनाया वीडियो,दंपती ने किया ब्लैकमेल
उन्होंने बताया कि पतंगबाजी में व्यस्त होने की वजह से ट्रेन के आवागमन का पता नहीं चलता जिससे एक्सीडेंट की आशंका बनी रहती है। डीआरएम के अनुसार जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन और लूणी-समदड़ी रेल खंड पर रेलवे ट्रैक से ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों में 25 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित रहता है तथा धातुयुक्त मांजे के इनके संपर्क में आने से करंट लग सकता है। उन्होंने बताया कि रेलवे ने आम लोगों से पतंबाजी के लिए रेलवे ट्रैक और रेल परिसर से दूर रहने की अपील की है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews