जिला स्तरीय जन सुनवाई व सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

  • वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव ने की समीक्षा
  • जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं

जोधपुर(डीडीन्यूज),जिला स्तरीय जन सुनवाई व सतर्कता समिति की बैठक आयोजित। जिला स्तरीय जन सुनवाई और जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुई।

जनसुनवाई में 158 प्रकरण आए। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने इनकी सुनवाई की और अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। सभी जिला स्तरीय अधिकारी जनसुनवाई के दौरान मौजूद थे। ब्लॉक स्तरीय अधिकारी विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े।

इस दौरान मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीब,मजदूर,पीड़ित व जरूरतमंद व्यक्ति की समस्या का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे ध्यान रखते हुए सभी समस्याओं की तस्सली से सुनवाई करें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी जनसुनवाई का समय निर्धारित करे तथा इस दौरान अनिवार्य रूप से आमजन की बात सुनें। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर दर्ज एवं निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा की। निस्तारित प्रकरणों के समय और संतुष्टि प्रतिशत के बारे में जाना।

जनसुनवाई करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि उपखंड स्तरीय जनसुनवाइयों के दौरान ग्रामीणों को प्रोपर रिस्पॉन्स दें और उसी स्तर पर इनका निस्तारण करने का प्रयास करें, जिससे ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए जिला स्तर पर नहीं आना पड़े। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय जनसुनवाई में अधिकारी उनके पास लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करें।

जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की गंभीरता समझें और इनका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को उनके अधीन दर्ज प्रकरणों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए।

थानाधिकारी और एलसी सस्पेंड

जनसुनवाई के दौरान सीमा ज्ञान, रास्ता खुलवाने,अतिक्रमण हटाने, विद्युत पोल दुरुस्त करवाने,पाइप लाइन डलवाने जैसे प्रकरण प्राप्त हुए। बैठक में रीको क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी के विकास, तारबंदी करवाने,खाता दुरस्त करवाने,पत्थरगढ़ी जैसे प्रकरणों पर चर्चा करते हुए इनके संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी,नगर निगम आयुक्त (उत्तर-दक्षिण) सिद्धार्थ पालानीचामी,ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा,अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी,अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र सिंह पुरोहित,उपखण्ड अधिकारी(उत्तर) आईएएस प्रीतम कुमार,आईएएस प्रशिक्षु मोहन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।