Doordrishti News Logo

जिला कलेक्टर बोले पूरी सजगता व सतर्कता के साथ प्रारंभ हो वैक्सीनेशन, किसी स्तर पर नहीं रहे कोई कमी 

जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि कोविड-19 की चुनौती का सफलतापूर्वक सामना करने के बाद अब हमारा मुख्य फोकस वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर है। प्रदेश में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का प्रथम चरण प्रारंभ होना है। हमें इसकी शुरूआत बेहतरीन तरीके से करनी है ताकि भविष्य में यह अभियान बिना किसी चूक के सफलतापूर्वक संचालित हो। वैक्सीनेशन अभियान में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी पूरी सतर्कता, सजगता व मुस्तैदी के साथ वैक्सीनेशन की तैयारियों को अंजाम दें। जिला कलेक्टर सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीसी के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन के सफल संचालन के लिए गठित जिला व ब्लॅाक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक के अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम लोगों के जीवन से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसकी महता को समझते हुए चुनावी प्रबंधन की तरह ही इसका संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह पूर्व में पूर्ण गंभीरता के साथ सफलतापूर्वक ड्राय रन को अंजाम दिया है, अब चूंकि वास्तविक रूप से कोविड वैक्सीनेशन के प्रथम चरण की शुरूआत होने जा रही है तो हमें और अधिक सतर्कता के साथ काम करना है।
गाईडलाईन का रखें पूरा ध्यान, सूचियां हों शुद्धीकृत
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन से संबंधित केन्द्र व राज्य सरकार की गाईडलाईन व दिशा निर्देशों की पूरी जानकारी अधिकारियों व संबंधित कार्मिकों को रहे। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए बेनिफिशियरी की सूचियां अपडेट रहने के साथ उनमें किसी तरह की खामी न हो । जिला व ब्लॅाक स्तर पर अधिकारी ये सुनिश्चित करें कि सूचियां पूरी तरह से शुद्धीकृत हों क्योंकि मौके पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन संभव नहीं है।
सैशन साइट्स पर समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि 16 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन साइट्स पर पुख्ता इंतजाम के लिए अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें। आदर्श वैक्सीनेशन सैशन साइट्स बनाएं। साइट पर आगमन, वैक्सीनेशन,अॅाब्जर्वेश कक्षों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हों। वैक्सीनेशन टीम में रिजर्व सदस्य भी मौजूद रहें जिससे कार्य किसी भी सूरत में बाधित न हो। टीम के सदस्य पूर्णतया प्रशिक्षित हों। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. इंद्रजीत यादव ने वीसी के माध्यम से जुड़े जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी व बीसीएमओ को कोल्ड चैन प्रबंधन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध रखने के साथ ही सेंटर पर तैनात कार्मिक को आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से लगाये रखने के लिए निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि विभाग की ओर से अब तक 30 हजार 776 फ्रंट लाइन वर्कर्स स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के डेटा संधारण कर लिया गया है। जिसमें 28 हजार 122 स्टेट स्वास्थ्य विभाग कार्मिक व 2 हजार 654 केंद्रीय कार्मिक हैं। उन्होंने बताया कि कोविड टीकाकरण गाइड लाइन अनुसार प्रस्तावित लॉन्चिंग तारीख 16 जनवरी को जिले में 12 सेंटर पर प्रत्येक सत्र पर 100-100 लाभार्थियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जोधपुर में लगभग 250 टीकाकरण साइट को चिन्हित कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने टीकाकरण के दौरान किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक एईएफआई किट की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि गाइडलाइन अनुसार टीकाकरण सेशन पर 5 वैक्सीनशन स्टाफ तैनात रहेंगे। जिले में 127 कोल्ड चैन पॉइंट तक कोविड-19 वैक्सीन परिवहन पर भंडारण की व्यवस्थाए की गई है।
बैठक में एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, महिपाल भारद्वाज, समस्त इंसीडेंट कमांडर्स व वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारी, ब्लॅाक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025