स्वतंत्रता दिवस पर जिलास्तरीय मुख्य समारोह श्रीउम्मेद स्टेडियम में होगा
आयोजन की तैयारियां पूर्ण
जोधपुर,स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार 15 अगस्त को जिला स्तरीय मुख्य समारोह श्रीउम्मेद राजकीय स्टेडियम में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग प्रातः 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे तथा परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी लेंगे। इसके बाद राज्यपाल का संदेश पठन, मुख्य अतिथि का उद्बोधन,उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशंसा पत्र वितरण,सामूहिक व्यायाम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति होगी।
समारोह के मुख्य आकर्षण:-
समारोह में परेड कमाण्डर सत्यदेव के नेतृत्व में आरएसी, राजस्थान पुलिस, महिला व पुरुष होमगार्ड,आर्म्ड एनसीसी, स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी। राजस्थान पुलिस, आरएसी के साथ विभिन्न विद्यालयों की बैंड टुकड़ियां मधुर धुनें प्रस्तुत करेंगी। इस अवसर पर लगभग 1500 छात्राओं द्वारा सावन एवं प्रादेशिक गीतों पर आधारित सामूहिक नृत्य होगा। डबल्स तथा लेजियम के आकर्षक कार्यक्रम भी होंगे।
फुल ड्रैस रिहर्सल हुआ
स्वाधीनता दिवस मुख्य समारोह के लिए फुल ड्रैस रिहर्सल हुआ। इसमें सभी कार्यक्रमों का विधिवत पूर्वाभ्यास हुआ। अधिकारियों ने तैयारियों की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
आवास पर ध्वजारोहण
15 अगस्त को प्रातः संभागीय आयुक्त आवास एवं जिला कलक्टर आवास पर ध्वजारोहण किया जाएगा। तत्पश्चात प्रातः 8.30 बजे कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मदनलाल नेहरा ने समस्त कलक्ट्रेट परिसर के अधीनस्थ कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों को कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के लिए निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व उपस्थित होकर कार्यक्रम में सम्मिलित होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews