जिला स्तरीय डीएलसी निर्धारण समिति की बैठक आयोजित

जोधपुर,जिला स्तरीय डीएलसी निर्धारण समिति की बैठक आयोजित। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को राजस्थान स्टाम्प नियम 2004 के नियम 58 के तहत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जोधपुर एवं जोधपुर ग्रामीण जिले की आवासीय, वाणिज्यिक एवं कृषि भूमि की दरों के पुनर्रीक्षण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई।

इसे भी पढ़ें – कार से पकड़ा 7 किलो अफीम का दूध स्पेन निर्मित लोडेड पिस्तौल व पांच कारतूस बरामद,दो गिरफ्तार

बैठक में डीएलसी दरों के निर्धारण के संबंध में दिए गए दिशा निर्देशों से कमेटी के सदस्यों को अवगत करवाया गया। उप पंजीयकों द्वारा प्रस्तावित दरों पर कमेटी द्वारा आवासीय, वाणिज्यिक एवं कृषि भूमि की वर्तमान डीएलसी दर, प्रचलित बाजार दर को ध्यान में रखते हुए विचार विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान सर्व सहमति से डीएलसी प्रावधानों को राज्य सरकार को पुनः समीक्षा के लिए भेजे जाने के लिए निर्णय लिया गया। बैठक में समिति सदस्य लुणी विधायक जोगाराम पटेल, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, ओसियां विधायक भेराराम सियोल सहित भोपालगढ़,लुणी,पीपाड़ के प्रधान उपस्थित थे।