जोधपुर,आईएफडब्ल्यूजे की एक जनरल बैठक का आयोजन रविवार को संभागीय प्रभारी संगीता शर्मा व जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन कल्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्ष चंद्रमोहन कल्ला ने सर्वप्रथम सदस्य बनने वालों को आवेदन फार्म व शुल्क जमा करवाने को कहा। कईयों ने हाथों-हाथ ही आवेदन शुल्क जमा करवा दिए।
बैठक में संभागीय प्रभारी संगीता शर्मा ने जानकारी दी कि अन्य के पत्रकारों ने भी संगठन से जुड़ने करने की इच्छा जाहिर की है। उनकी सदस्यता को लेने के बाद सोमवार या मंगलवार तक कार्यकारिणी गठित कर ली जायेगी।

सदस्य राजीव गौड़ ने शीघ्र ही कार्यकारिणी गठन के बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन करने का सुझाव दिया। सदस्य मोईन उल हक ने सुझाव दिया कि संगठन की गतिविधियों को तेज करने के लिए कार्य करना होगा।
सदस्य मुकेश दत्त शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के जेडीए से आवंटित होने से अटके प्लाट के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात की जानी चाहिए। सदस्य सुभाष सिंह ने संगठन के लिए कार्यालय आवंटित करवाए जाने की बात कही। आभार लक्ष्मीकांत छैनू ने व्यक्त किया।
ये भी पढ़े – पक्षियों के लिए लगाए परिंडे